Aligarh News: सिविल लाइन थाना इलाके के नई बस्ती रेलवे क्रॉसिंग पर देर शाम एक सरदार युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिसके बाद उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर आरपीएफ जीआरपी के साथ इलाका पुलिस मौके पर पहुंची। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। और शिनाख्त करते हुए। मृतक का नाम करनल बताया है। फिलहाल इस घटना के बाद परिवरीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी देते हुए। मृतक के पारिवारिक जनों ने बताया। कि मृतक के दो छोटे बच्चे हैं। और मृतक नई बस्ती इलाके का रहने वाला है। परिजनों का कहना है। कि हमें पुलिस के माध्यम से सूचना मिली है। तब हम मौके पर आए हैं। लेकिन यह घटना कैसे हुई है। इसके बारे में हमें अभी कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।