Etawah News: महेवा विकास खंड क्षेत्र के गांव कन्डैया मार्ग पर बकेवर का एक चर्चित लकड़ी माफिया बिना अनुमति के क्षेत्र में कटवा रहा था प्रतिबंधित प्रजाति नीम का पेड़ वन क्षेत्राधिकारी को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और कथित लकड़ी माफिया की लकड़ी को किया गया जब्त वहीं कार्यवाही की जा रही है।
जबकि इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी लखना प्रदीप कुमार से बात की गयी तो उन्होने बताया कि कन्डैया मार्ग पर लकड़ी कटवायी जा रही थी सूचना मिलने पर कार्यवाही की गयी और उक्त लकड़ी को जब्त करवा लिया गया है। कुछ छूट प्रजाति की लकड़ी थी तथा कुछ नीम था।कार्यवाही की जा रही है।लकड़ी माफियाओं पर कार्यवाही जारी रहेगी।प्रतिबंधित लकड़ी अगर क्षेत्र में काटी गयी तो उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।जबकि सूत्र बताते है कि कस्बा का बबलू शर्मा नामक कथित लकड़ी माफिया जो क्षेत्र में जोरों से कटवा है, प्रतिबंधित लकड़ी आखिरकार आज हो ही गयी उक्त पर कड़ी कार्यवाही।