हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस की A.H.T.U. शाखा ने ऑपरेशन स्माइल के तहत संजय नगर टिबडी स्थित एक मकान में संदिग्ध गतिविधि होने के संबंध में मुखबिर द्वारा दी गई
सूचना का गंभीरता पुर्वक संज्ञान लेकर आज मंगलवार को 02 मासूम नाबालिक लड़कियों जिनकी उम्र 17 व 14 वर्ष है। ह्यूमन ट्रैफिकिंग के धंधे में जाने से ठीक पहले बचाते हुए इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड दंपत्ति तथा 04 दलालों को दबोचने में सफलता हासिल की।
आरोपी दंपत्ति किराए का कमरा लेकर रह रही थी जहां पिछले कुछ दिनों से उन्होंने अपने साथ 02 नाबालिक लड़कियों को रखा हुआ था।
पुलिस टीम ने औचक छापेमारी की तो पता चला कि दोनों नाबालिक आपस में बहने हैं और अपने घर (प्रयागराज) से भागकर दिल्ली आयी थी जहां आरोपी आलोक ने उन्हे नौकरी लगाने का झांसा दिया और अपने साथ टिबड़ी स्थित अपने कमरे पर ले आया।
दंपत्ति ने लड़कियों को सज संवरकर धंधे के लिए तैयार रहने के लिए कहकर हर दिन दस हजार रुपए देने की बात कही थी। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त आलोक की पत्नी कुछ दलालों से बातचीत कर सौदा फाइनल करने के लिए बाहर गयी हुई है।