Aligarh News:- टप्पल थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर के जंगल में बीते रविवार शाम निराश्रित विचरण करने वाले गोवंश को नशीला इंजेक्शन लगा बेहोश कर वध करने वाले एक युवक को हिन्दू राष्ट्रीय सेना के कार्यकर्ताओं ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया व अन्य दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले। हिंदू राष्ट्रीय सेना के पदाधिकारियों ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी व सख्त कार्यवाई की मांग करते हुए।
थाने के सामने खड़े होकर गौवध करने वालो को फांसी दो के नारेबाजी करते हुए। एक घण्टे तक प्रदर्शन किया। संगठन द्वारा प्रदर्शन करने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी खैर राजीव द्विवेदी, थाना प्रभारी ने नशे के कारण अचेत पड़ी गाय को उपचार के लिए पशु चिकित्सालय भिजवाया।
हिन्दू राष्ट्रीय सेना के जिला अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने बताया। कि टप्पल क्षेत्र में पिछले कई दिनों से गौवंश के अवशेष मिल रहे थे। लगातार गौवंश का वध कर मीट बेचने की सूचना मिल रही थी।
जिस पर हम लोग जब से ही क्षेत्र में भ्रमण कर लगातार इन लोगों पर नजर बनाए हुए थे। जिसमें रविवार की शाम उदयपुर के जंगल में तीन लोग गोवंश को नशीला इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर कटान के लिए जाने की फिराक में थे। तभी ग्रामीणों की मदद से हमने एक युवक को दबोच लिया। तथा बाकी दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। क़स्बा में जो लोग अवैध पशु कटान व मीट बिक्री का कार्य करते हैं। उन लोगों का फरार व पकड़े गए। आरोपीयों से संपर्क भी है। आए दिन यह आरोपी निराश्रित विचरण करने वाले पशुओं को रात्रि के समय नशीले इंजेक्शन देकर अचेत कर कटान के लिए रुपयों की खातिर उन लोगों तक पहुंचाते हैं।
हिन्दू राष्ट्रीय सेना व ग्रामीणों ने युवक को दबोचने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए अभियुक्त कासिम पुत्र मुख्तार सिंह निवासी ऊपर कोट टप्पल से 420 डायजापाम पाउडर एक सीसी इंजेक्शन की दवाई एक सिरंज बरामद किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने फरार साथियों के नाम मतीन कुरेशी पुत्र मुन्ना दूसरा इकराम पुत्र सुलेमान निवासी पानी की टंकी टप्पल बताया। थाना प्रभारी ने बताया। कि तीनों अभियुक्तों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी दो फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दबिश जारी है।
अलीगढ़ एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया। कि रविवार की शाम टप्पल थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव से सूचना प्राप्त हुई। कि वहां के ग्रामवासीयों ने एक व्यक्ति को पकड़ा है। जो कि संदिग्ध अवस्था मे गांव में घूमता पाया गया। थाना पुलिस द्वारा गांव का मौका मुआयना कर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तथा चेकिंग के दौरान उसके पास से 420 ग्राम डाइजापाम, एक मोटा इंजेक्शन व दवा बरामद की गई। जिसका इस्तेमाल जानवरो को बेहोश करने में किया जाता है। पूछताछ में दो अन्य व्यक्तियों का नाम भी सामने आया है। सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है। व दो अन्य फरार व्यक्तियों का पूर्व से आपराधिक इतिहास पाया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई हैं। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। आगे की विधिक कार्यवाई प्रचलित है।