Aligarh News: सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत तस्वीर महल पर एक युवक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर ससुराली जनों के साथ बेरहमी से मारपीट की है। इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद उक्त युवक अपनी पत्नी को बीच सड़क पर ही ट्रिपल तलाक देकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पीड़िता द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी देते हुए पीड़िता ने बताया। कि वह अपने भाई और मम्मी के साथ जा रही थी। तभी उसका पति अपने भाइयों के साथ आया और सभी के साथ बीच सड़क पर बेरहमी से मारपीट की और उसके बाद मुझे ट्रिपल तलाक देकर यहां से भाग गया है। पीड़िता का आरोप है। कि उसके पति ने किसी और महिला से शादी कर ली है। इसीलिए उसे ट्रिपल तलाक देकर गया है। फिलहाल पीड़िता द्वारा पुलिस से की गई शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।