Kanpur News: आज अहमदाबाद, गुजरात से कानपुर मे राघेन्द्र स्वरूप आडिटोरियम हाल, सिविल लाइन मे देश मे गंगा बहती है कार्यक्रम मे आये गोल्डन वाइस आफ मुकेश मुख्तार शाह ने कानपुर मे पत्रकारो से बातचीत करते हुये कहा कि वह बचपन से मुकेश की गीत गाते आ रहे थे,मेरे जीवन मे सबसे पहले गीत मै पल दो पल का शायर हू स्कूल व कालेज मे गाते आ रहे थे, विघालय के शिक्षको व दोस्त लोग हमे मुकेश नाम लेकर पुकारने लगे, उसके बाद हमने वकालत की पढ़ाई करने के बाद क्रिमिनल केस की प्रैक्टिस करने लगे लेकिन संगीत व कला की लोकप्रियता को देखते हुये हम आकेस्टा मे गीत गाने लगे, करीब 30 वर्ष मे अब तक 33 देशो की यात्रा कर चुके है,उन्होंने यह भी बताया कि गुजरात सरकार ने गौरव गुजरात सम्मान से भी सम्मानित किया।
अब तक 5,000 से अघिक स्टेज शो कर चुके है। 24 जनवरी 2015 को मुंबई मे लगातार 13 घंटे मे मुकेश के 133 गीत गाकर लिम्का बुक रिकार्ड मे अपना नाम दर्जे कराया। हर साल लगभग 175 स्टेज शो करते है, विदेशो मे भी मुकेश की गीत सुनकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते है। मुकेश ने अपने जीवन मे कुल 1038 गीत गाकर देश व विदेश मे विख्यात प्राप्त किया था । आज कानपुर मे नरेंद्र शर्मा, भानू प्रकाश शुक्ला व दिलीप कुमार मिश्रा ने तिरंगा सम्मान देकर सम्मानित किया। कानपुर नगर मे मुकेश के चाहने वाले आज भी बहुत है।