बॉर्डर का जिला नेपाली कसीनो की जद में.
बहराइच के कोतवाली नानपारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने नानपारा कोतवाली पुलिस ने जिले में ताबड़तोड़ हुई 6 चोटी घटनाओं का अनावरण करने हुए तीन साथी चोरों को गिरफ्तार किया है पुलिस गिरफ्तार चोरों के पास से चोरी एवं नकाब जनी करने में सहायक उपकरण क्लास, सरिया, बरामद हुई है वही चोरी का माल बेचकर कमाए हुए 5200 रुपए बरामद हुए है.
गिरफ्तार चोरों के पास से दो तमंचा 315 बोर का व दो जिंदा कारतूस बरामद हुई है. साथ ही साथ उनके पास से एक HP का लैपटॉप एक एप्पल का लैपटॉप एक कलर एक इनवर्टर एक वेव सोलर यूएसपी बैटरी लिवगार्ड एक 32 इंच की एलसीडी एक लुमिनस का बैटरा प्रिंटर होंडा का जनरेटर बरामद हुआ है
पुलिस ने गिरफ्तार चोरों पर धारा 401, 411, 413, 457, 480, वह धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत फिर दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है वहीं अगर गिरफ्तार चोरों की अपराधिक इतिहास की बात किया जाए तो पूर्व में में भी वह चोरी की घटनाओं को लेकर जेल जा चुके हैं.
पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि यह चोरी का माल नेपाल राष्ट्र में भेज देते थे और उन्हें पैसों से कसीनो में जाकर जुआ खेलते थे.
आपको बता दे नेपाल राष्ट्र में बने कसीनो की गिरफ्त में बॉर्डर का जिला भी बहराइच है. सूत्रों की माने तो नेपाल राष्ट्र बने कसीनो में सिर्फ भारतीय लोगों की एंट्री है वहां पर बिना आधार कार्ड के एंट्री नहीं दी जाती नेपालियों को कसीनो के अंदर आने की सख्त मना ही है.