छग
रायपुर। राजधानी के मौदहापारा इलाके में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र रखते हुए पुलिस ने लगातार चेकिंग अभियान चलाया है जिसके परिणामस्वरूप पुलिस को एक व्यक्ति के पास से 11,59,850/- रुपए जब्त किए है। सूत्रों के मुताबिक ये लाखों रुपए हवाला का भी हो सकता है मगर फिलहाल पुलिस ने मामलें में कुछ अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रेंज जिला रायपुर आर.एल.डांगी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार जिला रायपुर के समस्त थाना क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों सहित संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।
पिछले 8 साल से जनता से रिश्ता अपने समाचार पत्र में ये प्रकाशित करता आ रहा है कि गुजरात के बड़े-बड़े हवाला कारोबारी अपने पैसों को इस राज्य से उस राज्य तक पहुंचाने के लिए फाफाडीह के गली नं- 7, 3, 5 इलाके में भेजते है जहां से कई लोगों तक ये पैसे अलग-अलग राज्यों में भिजवाया जाता है।
इसी तारतम्य में दिनांक 04.09.2023 को थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत एम.जी. रोड स्थित अशोका होटल के सामने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति को रोककर उसके वाहन की डिक्की एवं थैले को चेक किया गया। थैले को चेक करने पर उसमें नगदी रकम रखा होना पाया गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नरेश तलरेजा, निवासी रायपुर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नरेश तलरेजा के पास रखें नगदी रकम 11,59,850/- रूपये को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना मौदहापारा में जप्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है।