श्रावस्ती- सीएमओ डॉ एपी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया के अंतर्गत चल रहे मिशन इंद्र धनुष की हकीकत जांची। सीएमओ संग्रामगंज गांव में दोपहर को पहुंच गए।
यहां पर एएनएम टीकाकरण का कार्य कर रही थी। टीकाकरण सत्र पर पहुंचे सीएमओ ने बच्चों व गर्भवती महिलाओं की सूची मांगी सीएमओ ने सभी वैक्सीन का बारीकी से निरीक्षण किया।
मौजूद लोगों से स्वास्थ्य विभाग से दी जाने वाली सेवाओं के गुणवत्ता की जानकारी ली। सत्र पर मौजूद लोगों को गर्भवती व बच्चे को दिए जाने वाले टीके व उससे होने वाले फायदे की जानकारी दी गई ।