रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंचे हैं। शनिवार को उन्होंने पालीटेक्निक चौराहे पर निर्माणाधीन मुंशी पुलिया ओवरब्रिज की प्रगति को देखा। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से पुल में निर्माण को लेकर अपनाये जा रहे सुरक्षा मानकों की जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में 100 सैनिक स्कूल खोलने की योजना है। इस योजना के अंतर्गत 23 स्कूल एनजीओ के साथ सहयोग के आधार पर खोले जायेंगे।
रक्षामंत्री आज गोमतीनगर में बन रहे उच्च स्तरीय रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों का भी जायजा लेंगे। साथ ही शाम को चौक में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।