प्राथमिक शिक्षक पद पर बहाली के लिए निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन
बहराइच में शुक्रवार को बीएड अभ्यार्थियों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन सौंपा. पिछले महीने 11 अगस्त को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक गजट नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया था जिसमे बीएड अभ्यार्थियों को प्राथमिक शिक्षक हेतु पात्र माना गया था.
इस फैसले को बदलने की मांग को लेकर आज बहराइच में बीएड अभ्यार्थियों द्वारा रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया और जिलाधिकारी कार्यालय पहुचकर ज्ञापन सौंपा गया.
बीएड अभ्यार्थियों का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है उनका कहना है कि हमारे साथ अन्याय हुआ है उन्होंने तत्काल इस फैसले को अध्यादेश लाकर या संसद में कानून बनाकर बदलने की मांग की.