कासगंज जिला जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे 35 वर्षीय कैदी की हुई मौत जेल से जिला अस्पताल में भर्ती कराया
डॉक्टर ने किया मृतक घोषित, परिजनों में मचा कोहराम पुलिस ने पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा,
कासगंज ताहिर उर्फ बादशाह उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद कमर निवासी पचपोखरा थाना गंजडुंडवारा जनपद कासगंज दिनांक 6- 11- 2014 से जेल में सजा काट रहा था।
अपराध संख्या 288 / 14 धारा 147 148 452 307 302, थाना गंजडुंडवारा उपरोक्त मुकदमा में आजीवन कारावास काट रहा था दिनांक 6 -11 -2014 से जेल में बंदी था
जो आज दिनांक 16 सितंबर 2023 को सुबह समय करीब 4:50 तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल थाना कोतवाली कासगंज क्षेत्र पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसको समय करीब 6:15 पर मृत घोषित कर दिया,
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी सूचना पर पहुंचे परिजनों में शव को देख कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है।