कौशबी
छप्पर के नीचे सो रहे दलित परिवार की हत्या , इलाके में फैली सनसनी ।
पिता, बेटी और दामाद सहित 3 लोगो की गोलिमरकर हत्या ।
घटना के पीछे बताया जा रहा है जमीनी विवाद ।
कौशांबी जनपद के थाना संदीपन घाट के मोहिद्दीनपुर छबिल्वा गांव के पास झोपड़ी में सो रहे पिता, दामाद और बेटी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है ।
हत्या के बाद दबंगो ने लगभग तीन दर्जन से ज्यादा लोगों के घर जला दिए गए हैं । एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सहित एडिशनल एसपी व मौके पर भारी फोर्स मौके पहुंच गई है ।
इस घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है । घटना स्थल कुछ देर बाद एडीजी और कमिश्नर की पहुंचने की खबर है । फिलहाल इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है ।
मृतक होरीलाल सरोज और उसके दामाद एवम लड़की की जमीनी विवाद के कारण हत्या हुई है ।
गांव के ही अमर सिंह प्रधान और उसके द्वारा प्रतापगढ़ से बुलाए गए कुछ अन्य लोगों पर परिजनों ने आरोप लगाया गया है । लगभग 3 दर्जन दलितों के घर जला दिए गए है ।