आज दिनांक 15/09/23 दिन शुक्रवार को क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, गोरखपुर के उपमहानिरीक्षक श्री राजीव राणा (जिला कल्याण अधिकारी गोरखपुर) की अध्यक्षता में जिला गोरखपुर में आवासन करने वाले सेवानिवृत्त विभिन्न केंद्रीय पुलिस बल( असम राइफ़ल, बीएसएफ़, सीआरपीएफ, आईटीबीपी एवं एस॰एस॰बी॰) के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों के कल्याण हेतु त्रैमासिक वार्ब सम्मेलन का आयोजन फ़र्टीलाईजर परिसर में किया गया।
इस बैठक में सेवानिवृत्ति सदस्यों ने ज़िला कल्याण अधिकारी के समक्ष व्यक्तिगत समस्याओं सहित सेवानिवृत्त उपरांत आने वाले विभिन्न प्रकार के मुद्दे उठाएं जैसे- सेवानिवृत कर्मचारियों का एवं उनके परिवार के निर्भर सदस्यों का सीजीएचएस कार्ड बनाना चाहिए जिससे उनके एवं उनके परिवार का भी इलाज अच्छे अस्पतालों में सुचारू रूप से हो सके।
सेवानिवृत कर्मचारियों के किसी भी प्रकार के मामलों को जिला प्रशासन के द्वारा प्राथमिकता देते हुए तुरंत कार्रवाई कर उचित निस्तारण किया जाए इसके अतिरिक्त और भी विभिन्न प्रकार के मुद्दे सेवानिवृत कर्मचारियों के द्वारा जिला कल्याण अधिकारी महोदय के समक्ष उठाए गए जिनके यथोचित निस्तारण का आश्वासन दिया गया ।
बैठक में केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर सेवानिवृत्ति कार्मिकों के कल्याण हेतु लिए जा रहे निर्णयों से भी अवगत कराया गया। उनको पुनर्नियोजन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा की गई विज्ञप्तियों से भी अवगत कराया गया। Warb app के बारे में भी जानकारी दी गई ।
तदुपरांत ज़िला कल्याण अधिकारी ने बैठक को सम्बोधित लेते हुए आश्वासन दिया कि सभी सदस्यों की समस्याओं को सेवानिवृत्ति यूनिट और बल मुख्यालय को अवगत कराकर उचित निस्तारण करने का त्वरित प्रयास किया जाएगा।
इस बैठक में मुख्य रूप से संयुक्त चिकित्सालय, गोरखपुर से डॉक्टर श्रीनिवास गौड़ा, (नेत्र विशेषज्ञ) प्रशिक्षु प्रशिक्षण केंद्र से श्री जय प्रकाश आर्या, उप कमांडेंट आदि उपस्थित रहे।बैठक का समन्वय एवं संचालन श्री जय प्रकाश, द्वितीय कमान अधिकारी, क्षेत्रक मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल गोरखपुर ने किया।