National News उत्तरी अफ्रीकी देश लीबिया में सोमवार को आए डेनियल तूफान ने भारी तबाही मचाई। आपदा में दो हजार लोगों की मौत हो गई, वहीं दस हजार लापता हैं। देश में तीन दिन के शोक की घोषणा की गई है।लीबिया के प्रधानमंत्री ओसामा हमाद ने कहा कि तूफान के कारण कई प्रांतों में भारी बारिश हुई और अचानक बाढ़ आ गई।
तटीय शहर डर्ना में ज्यादातर मौते हुई हैं।यहां दो बांधों के टूटने से कई स्थानों पर पांच फुट से ज्यादा पानी भर गया। घर, सड़कें, वाहन जलमग्न हो गए। यहां 300 से अधिक लोगों के शव निकाले गए हैं। मूसलाधार बारिश के कारण हजारों लोगों के समुद्र में बहने की आशंका है।
डर्ना नगर परिषद के अधिकारी ने इस आपदा के समय में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद मांगी है। पूर्वी लीबिया सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ओथमान अब्दुल जलील ने कहा कि तूफान से शहर के शहर तबाह हो गए हैं। बायदा शहर, शाहट्ट, पूर्वी शहर मार्ज और उमर अल-मुख्तार कस्बों में भी भारी नुकसान हुआ है।