छग रायगढ़। अटेम्प टू मर्डर के अपराध में आरोपी युवक को जेल भेजा गया।
पुलिस के मुताबिक 9 सितंबर को थाना घरघोड़ा के ग्राम रायकेरा में रहने वाली महिला द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर गांव के मदन चौहान और मधुसूदन चौहान द्वारा उसके पति को कार से कुचलकर हत्या करने का प्रयास करने के संबंध में लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग किया गया।
महिला बताई की कुछ दिनों पहले गांव के मधुसूदन चौहान, मदन चौहान उनके साथियों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसे लेकर आरोपी इससे रंजीश रखे हुए थे । रोज की तरह कल 09/09/2023 को दोनों पति-पत्नी अपनी दुकान में बैठे थे । उसी समय मधुसूदन चौहान और मदन चौहान एक मारूति कार सीजी क्र-13 AP 6925 में आए कार से उतर कर दोनों दुकान के सामने आये और थाने में रिपोर्ट को लेकर गाली गलौज कर धमकी दिए और चले गए । दोपहर जब इसका पति स्कूटी से घर खाना खाने आ रहा था।