KGMU लखनऊ यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. एसएन संखवार को बनारस आईएमएस का निदेशक नियुक्त किया गया है। डॉ. संखवार केजीएमयू में बतौर सीएमएस के पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह इस समय इंडोनेशिया में रिसर्च पेपर प्रस्तुत करने गए हैं। इस कारण अगले सप्ताह वह पदभार ग्रहण करेंगे।
डॉ. संखवार कानपुर के रसूलाबाद स्थित पाल नगर गांव के निवासी हैं। उन्होंने वर्ष 1983 में कानपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। यहीं से पीजी में दाखिला किया। पीजीआई चंडीगढ़ से एमसीएच की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद केजीएमयू में बतौर शिक्षक नौकरी ज्वाइन की।
पूर्व कुलपति डॉ. सरोज चूड़ामणि गोपाल के उन्हें केजीएमयू का सीएमएस नियुक्त किया। उसके बाद पूर्व कुलपति डॉ. डीके गुप्ता ने भी उनका सीएमएस पद बरकरार रखा। डॉ. संखवार करीब 12 साल से केजीएमयू में अलग-अलग समय पर सीएमएस के पद पर कार्यरत रहें हैं।