महोबा से संवाददाता सैयद हम्माद अहमद की रिपोर्ट
महोबा जनपद में अवैध गांजे की तस्करी करने वाले चार शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए गांजा तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में पुलिस ने अवैध गांजा बरामद किया है।
पकड़े गए अवैध गांजे की कीमत पुलिस के अनुसार 8 लाख रुपए बताई जा रही है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए महोबा पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि स्वाट सर्विलेंस टीम एवं श्रीनगर थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक बोलेरो जीप से 61 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है जिसमें गांजा तस्कर गिरोह के चार शातिर तस्करों को भी पुलिस ने दबोचा हैं।
पुलिस अधीक्षक ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए तस्कर उड़ीसा राज्य से गांजा की सप्लाई कर महोबा जनपद में अवैध गांजे को खपाने का कार्य कर रहे थे ।
तथा यह गांजा तस्कर अपने वाहन में फर्जी नंबर प्लेटों को भी अंकित कर पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे थे । आज सटीक सूचना पर पुलिस के हाथ यह गांजा तस्कर लग गए जिन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई कर जेल भेजने का काम किया जा रहा है।