बहराइच विकास खण्ड बलहा अन्तर्गत न्याय पंचायत बगहा की सभी ग्राम पंचायतों गायघाट, गुलरा, बगहा, राजापुरकलां, पुरैना, भवानी बख्श व सर्रामुन्दरी के ग्रामवासियों को लाभान्वित किये जाने के उद्देश्य से आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, खाद्य एवं रसद विभाग, जल जीवन मिशन, कृषि, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, श्रम रोज़गार, लीड बैंक, उद्योग, प्रोबेशन, समाज कल्याण, खादी ग्रामोद्योग, श्रम, कौशल विकास मिशन, पशुपालन, उपायुक्त स्वतः रोजगार, कृषि व पंचायत राज विभाग, विद्युत, लघु सिंचाई, ग्राम्य विकास, आईसीडीएस, बेसिक शिक्षा इत्यादि विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल सजाकर न्याय पंचायत के असंतृप्त पात्र लोगों को विभिन्न योजनाओं से आच्छादित करने के साथ-साथ आवेदन-पत्र भी प्राप्त किये गये।
खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में आये हुए ग्रामवासियों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पात्र गृहस्थी योजना, श्रम योगी मानधन योजना, श्रमिक पंजीयन प्रमाण-पत्र व बालिका मदद योजना, चश्मा, आयुष्मान कार्ड, आईपीपीबी कार्ड, खतौनी नकल सहित विभिन्न प्रकार स्वीकृति पत्र इत्यादि का वितरण किया गया तथा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत गोदान भी किया गया।
राजस्व विभाग द्वारा आईजीआरएस अन्तर्गत निस्तारित प्रकरणों के गुणवत्ता के परीक्षण के साथ-साथ विगत 03 वर्षाे में धारा-24, 67, 122बी कुर्रे, धारा 80 इत्यादि के अनुपालन का स्थलीय सत्यापन किया गया। इसके अलावा लम्बित आय, जाति, निवास एवं पेंशन प्रकरणों का निस्तारण, पुनरीक्षण हेतु फार्म 6, 7, 8 को भराने, विगत 03 वर्षों में कृषक दुर्घटना योजना से लाभान्वित लाभार्थियों की सूची तैयार करना की भी कार्यवाही की गई।
अभियान के दौरान लीड बैंक व अन्य बैंकांे, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, श्रम, कौशल विकास मिशन द्वारा असंतृप्त लोगों के बैंक खाता खुलवाने, रोज़गारपरक योजनाओं के लिए पंजीकरण तथा ऋण के लिए आवेदन तथा उस न्याय पंचायत के लम्बित ऋण आवेदनों को स्वीकृत करने की कार्यवाही की गई।
जबकि समाज कल्याण, प्रोबेशन, दिव्यांगन, राजस्व व ग्राम्य विभाग विभाग द्वारा पेंशन, आय, जाति, निवास एवं कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का पंजीकरण, आईसीडीएस विभाग द्वारा गर्भवती व बच्चों के स्वास्थ्य जाँच एवं पंजीकरण की कार्यवाही की गई।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा (मोतीपुर) संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय व अन्य के साथ विभिन्न विभागों द्वारा जगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर संचालित की गई गतिविधियों के बारे में मौजूद अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टालों पर आने वाले ग्रामवासियों को योजना की जानकारी देते समय पात्रता, आवेदन करने के तरीकों, आवेदन करते समय वांछित अभिलेखों इत्यादि के बारे में भी बताएं ताकि शिविर से जाते समय सम्बन्धित व्यक्ति कम से कम जागरूक अवश्य हो जाए। डीएम ने शिविर में आने वाले ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि आयोजन अपने उद्देश्यों में सफज है।
डीएम ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि सेवा से संतृप्तिकरण अभियान अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में सफल रहेगा।