समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को मिले 101012 वोट
ghosi upchunav ka parinaam: घोसी उपचुनाव के 34 राउंड की गिनती में 26वें चरण की गिनती पूरी हो गई है। जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को 101012 वोट मिले हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी दारा चौहान को 65979 वोट मिले। 26वें चरण में समाजवादी पार्टी 35033 वोट से आगे है। वहीं नोटा 1367 मत पाकर चौथे स्थान पर है।
रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने दी सुधाकर और अखिलेश को बधाई
घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह से बड़ी बढ़त बना ली है। माना जा रहा है कि यहां सपा प्रत्याशी की जीत पक्की है। वहीं, रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने भी ट्वीट कर घोसी की जनता का धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि घोसी से प्रत्याशी सुधाकर सिंह और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई।
भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के मुखिया स्वीकारी हार
ghosi upchunav update: घोसी उपचुनाव के अंतिम परिणाम आने से पहले ही भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के मुखिया व मंत्री डॉ संजय निषाद ने हार मान ली है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम जनता की भावना का सम्मान करते हैं। जनादेश का स्वागत करना चाहिए, सम्मान करना चाहिए। घोसी में जो कमी रही उसकी समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही संजय निषाद ने कहा कि हमारे समाज ने बीजेपी को वोट दिया। घोसी उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा होगी।