Aligarh News:- जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड के पास स्थित कैंटीन के बाहर हुई। फायरिंग,अंधाधुंध चली आधा दर्ज़न से अधिक फायरिंग से मची हॉस्पिटल परिसर में अफ़रातफ़री,एक महिला हुई। घायल,पूर्व में इस कैंटीन पर पहले भी हो चुकी है। लड़ाई/फायरिंग शिकायतकर्ता कैंटीन संचालक से चौथ मांग रहे थे। बदमाश 50 हज़ार रुपये हर महीने चौथ नहीं देने पर की बदमाशों ने फायरिंग सिविल लाइन थाना इलाके के JNMC का मामला।
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में स्थित कैंटीन के संचालक मुसब्बिर ने बताया। की एक बदमाश शाम से लगातार कॉल कर ₹50000 की चौथ मांग रहा था। उसका कहना था। कि प्रत्येक महीने ₹50000 की चौथ वसूली देनी होगी अन्यथा कैंटीन नहीं चल पाएगी रात्रि में जब वह और उसके साथी हथियार लेकर कैंटीन पर आए और चौथ मांगने लगे तो उसको मना कर दिया देने के लिए। जिसके बाद उग्र होकर उन्होंने कैंटीन का काउंटर तोड़ दिया। और कई राउंड गोलियां चलाई।
घटनाक्रम पर जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया। कि जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की कैंटीन पर बदमाशों द्वारा लेनदेन के विवाद के बाद फायरिंग की घटना अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले में दो टीमों का गठन कर दिया है। बदमाशों की तलाश लगातार की जा रही है।
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ़