fatehpur news: फतेहपुर बस स्टाप से बांदा जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी। बस में सवार 40 यात्रियों में 06 यात्री घायल हो गये। घटना देख आसपास के लोग दौड़ आये और पुलिस की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य कर रही है।
गाजीपुर थाने क्षेत्र के बांदा-टांडा रोड के ससुर खदेरी नदी के बड़े पुल पर तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में 40 लोग सवार थे। जिसमें आधा दर्जन लोगों को चोटें आई है। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय नागरिकों की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यात्रियों ने बताया कि हादसे के वक्त बस बड़े पुल के पास सामने से तेज रफ्तार कार आ रही थी। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि बस कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाईं से टकराकर पलट गई। हादसे के वक्त बस में मौजूद लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला गया। बस पलटने से बस में सवार लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आये और पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे थानाध्यक्ष आनन्द पाल सिंह ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा उन्होंने बताया कि बस में करीब 40 लोग सवार थे बस फतेहपुर से बांदा की तरफ जा रही थी कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़े पुल के पास हादसे का शिकार हो गई।