प्रधानाचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली वेव सिटी थाना क्षेत्र के एक स्कूल की छात्राओं ने सीएम योगी के नाम अपने खून से खत लिखा है। जिसमें 4 पेज के लेटर में छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. राजीव पांडेय पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। कहा कि प्रिंसिपल हर दिन किसी न किसी लड़की से ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी करता है। इसमें सीएम से आरोपी प्रधानाचार्य पर कार्रवाई की मांग की गई है। छात्राओं ने लिखा है, बाबा जी… हम सब आपकी बिटिया हैं, हमें न्याय दीजिए।बता दें कि वेव सिटी क्षेत्र के आदर्श किसान हायर सेकेंड्री स्कूल की छात्राओं ने प्रधानाचार्य डॉ. राजीव पांडेय पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। जिसमें स्कूल की छात्राओं ने सीएम योगी के नाम अपने खून से खत लिखा। 4 पेज के लेटर लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल हर दिन किसी न किसी लड़की से ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी करता है। वही मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल में घुसकर प्रधानाचार्य से मारपीट कर सिर फोड़ दिया। पुलिस ने उन्हें बचाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। पूरे दिन हंगामा चलता रहा। इधर, प्रिंसिपल ने भी कुछ छात्राओं के पैरेंट्स पर क्रॉस FIR दर्ज करवा दी। आरोप लगाया था कि उन्होंने स्कूल में घुसकर उनका सिर फोड़ दिया। तभी से छात्राएं और उनके पैरेंट्स प्रिंसिपल को गिरफ्तार की मांग कर रहे थे। वही गाजियाबाद की एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि दोनों पक्षों ने वेव सिटी पुलिस स्टेशन में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जिसको लेकर पुलिस कार्यवाही कर रही है।
”बाबाजी हम किसान आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल बम्हैटा गांव में पढ़ने वाली लड़कियां हैं। हमारे स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव पांडेय रोज किसी न किसी लड़की को अपने ऑफिस में बुलाकर हमारे साथ गलत हरकत करते थे और धमकाते थे कि यदि यह बात किसी को बताई हो हमें बर्बाद कर देंगे। उनके डर से ज्यादातर लड़कियां चुप रहती हैं। हमने कुछ लड़कियों ने 21 अगस्त को हिम्मत करके यह बात अपने घर बताई तो हमारे माता-पिता इकट्ठे होकर महिला पार्षद परमोश यादव के साथ स्कूल गए।