बहराइच के शिवपुर ब्लाक में धरना दे रहे हैं ग्राम प्रधानों के विरुद्ध शिवपुर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी की तहरीर पर चार रंजन और एक अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
शिवपुर ब्लाक के खंड विकास अधिकारी से अभद्रता करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के मामले में वीडियो ने चार नाम जाट और अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। इससे धरना को प्रायोजित करवाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के शिवपुर ब्लॉक परिसर में तीन दिनों से क्षेत्र के ग्राम प्रधान खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध धरना प्रदर्शन दे रहे हैं।
जबकि इस समय उप चुनाव को लेकर अचार संहिता भी लगी हुई है। लोगों का कहना है कि कुछ ठेकेदार भुगतान का दबाव बनाने के लिए ग्राम प्रधान को आगे कर रहे हैं।
ब्लॉक परिसर में चल रहे धरने को गुरुवार शाम को थाने की आचार संहिता का हवाला देकर खत्म करवा दिया। इसके बाद खंड विकास अधिकारी अमन कुमार ने थाने में तहरीर दी।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच. 9415072591