Aligarh News:- टप्पल थाना कस्बा में अवैध कटान से परेशान लोगों की पीड़ा जानने के बाद हिंदू राष्ट्र सेना के अध्यक्ष धर्मपाल शर्मा ने अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस के प्रभारी को बेहतर घंटे का ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा सैकड़ो की संख्या में हिंदू राष्ट्र सेवा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचेंगे जिसका जिम्मेदार अलीगढ़ पुलिस प्रशासन होगा।
दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें। कि अलीगढ़ के थाना टप्पल कस्बा में अवैध तरीका से संचालित पशु कटान को लेकर हिंदू राष्ट्र सेना के अध्यक्ष तथा समस्त कार्यकर्ताओं के साथ अलीगढ़ के थाना टप्पल में लोगों की पीड़ा जान कर तथा स्कूल जाने वाले बच्चों की भी पीड़ा जानने के बाद उन्होंने अलीगढ़ के थाना टप्पल प्रभारी को बेहतर घंटे का उल्टी मैडम देकर कार्रवाई की मांग की है। तथा जिला अध्यक्ष ने बताया। कि पिछले कई महीनो से लगातार उच्च अधिकारियों सहित थाने में अवैध पशुओं के कटान को लेकर तहरीर दी गई है। लेकिन अभी तक अवैध तरीके से संचालित पशु काटने पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि पूरे कस्बा में दर्जनों से अधिक दुकान है। संचालित हैं। जो की नियमों की भी धज्जियां उड़ती हुई सांफ दिखाई दे रही है।