Meerut news: पुलिस ने सुपारी किलर काशिफ उर्फ कीड़ा को मुठभेड़ में घायल गिरफ्तार किया है काशिफ उर्फ कीड़ा ने पचास हजार रूपये लेकर स्क्रैप कारोबारी को गोली मारी थी 15 अगस्त को स्क्रैप कारोबारी घर लौट रहा था जिस वक्त उसपर गोलियां बरसाई गई।
मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमे सुपारी किलर के पैर में गोली लगी और वो घायल हुआ. उसके पास से तमंचा कारतूस भी बरामद हुआ है ये पूरी कार्यवाही सी ओ सिविल लाइन के नेतृत्व में की गई थी वहीं सूत्रों की माने तो सुपारी देने वालो में कारोबारियों द्वारा सुपारी देने की बात भी बताई जा रही है।