Fatehpur News: जिले में गुरुवार को विद्युत विभाग की लापरवाहियों के चलते विद्युत लाईन की फाल्ट को ठीक करते समय लाइन मैन की मौत हो गयी। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम लगाकर मुआयजे की मांग किया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने आश्वासन देकर किसी तरह मामले को शांत कराया।
हथगाम थाना व गांव निवासी संविदा लाइन मैन रामबाबू पुत्र लाल जी यादव की ड्यूटी दौरान अल्लीपुर बहेरा पॉवरहाउस परिक्षेत्र में लाइन की फाल्ट ठीक करते समय अचानक लाइन चालू होने के कारण करेन्ट से झुलस कर मौके पर मौत हो गयी।
परिजनों ने बताया कि मृतक रामबाबू आज लगभग 9 बजे बहेरा पावर हाउस से सिटडॉऊन लेकर फाल्ट ठीक करने गये हुए थे।तभी पावर हाउस में ड्यूटी कर रहे मूलचंद्र ने लाइन चालू कर दिया। जिनकी लापरवाही के कारण मौके ही लाइन मैन की मौत हो गयी।
आपको बता दे कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे विभागीय विद्युत अधिकारी ने उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिला कर मामले को शांत कराया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।