जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा आयोजित हो रहा प्रशिक्षण कार्यक्रम
Fatehpur News: फतेहपुर जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र में बुधवार को अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों में औद्योगिक रोजगार सृजन के उद्देश्य से व्यवहारिक सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है।उपायुक्त चन्द्रभान सिंह ने बताया कि निदेशालय द्वारा निर्धारित ट्रेडों में से पुरूष अभ्यर्थियों के लिए दुपहिया वाहन रिपेरिंग एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए साड़ियों की कढ़ाई, छपाई ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आंमत्रित किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उन पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए है। जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो तथा कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हों। इस प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 1250 रुपये प्रतिमाह यातायात एवं स्वल्पाहार के रूप में दिया जायेगा। आवेदन पत्र वेबसाइट www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आगामी 10सितम्बर तक आनलाइन भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ फोटो, हस्ताक्षर नमूना, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आयु व जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।