छतरपुर / पत्रकार मिंटू दुबे पर सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू द्वारा किये गए अमानवीय कृत्य को लेकर चंदला में ब्राह्मण समाज और पत्रकारों ने मिलकर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा
तो वहीं एसपी के नाम चंदला थाना प्रभारी को एक ज्ञापन दिया है।
5 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन में कहा गया है कि थाना प्रभारी सिविल लाइन कमलेश साहू के द्वारा पत्रकार मिंटू दुबे के खिलाफ जो लूट का झूठा अपराध कायम किया गया है
उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कारण और थाना प्रभारी के द्वारा जो दोस्त पूर्ण रवैया अपनाते हुए एक ब्राह्मण पत्रकार के साथ अमानवीय कृत्य किया गया है इसको लेकर तत्काल थाना प्रभारी को सस्पेंड किया जाए
ज्ञापन के माध्यम से प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया गया है कि यदि कमलेश साहू को तत्काल निलंबित नहीं किया जाता तो ब्राह्मण समाज और पत्रकार संघ आंदोलन करने के लिए विवश होगा
ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष यज्ञ प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि यदि दो दिवस के अंदर प्रकरण में निष्पक्ष जांच नहीं हुई एवं कमलेश साहू को निलंबित नहीं किया गया तो ब्राह्मण समाज कल्याण समिति के सदस्य पत्रकार मिलकर अमानत आंसर करेंगे इसके लिए प्रशासन स्वयं जवाबदारी होगा