जनपद में बेहतर केला उत्पादन करने को चयनित हुए किसान।
अब पूरे देश में एक्सपोज होगा बहराइच का केला।
बहराइच में बुधवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा अंतर्राजीयय कृषि भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनपद बहराइच में बेहतर केला उत्पादन करने वाले 56 किसानों को हरियाणा के करनाल में नई तकनीक के प्रशिक्षण के लिए भेजा है।
16 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक 7 दिनों तक इन किसानों को बेहतर तकनीक व उत्पादन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बहराइच जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा इसमें जो हमारे 6 एकपियो है उनका आज एक एमओयू हुआ है।
जिसके माध्यम से बहराइच का केला अब एक्सपोर्ट किया जा सकेगा। उन्होंने कहा इसके साथ एक नई शुरुवात हुई है
जिसमे हमारे जिले के 56 उन्नतिशील किसान जो कृषि छेत्र में अच्छा कार्य कर रहे थे उनको और जागरूक करने के लिए साथ नई नई योजनाओं की जानकारी देने के लिए उन्नतशील तकनीक के संबंध में जानकारी देने के लिए उनके वाहन को हरी झंडी दिखाकर इंडो इजराईल फूड प्रोसेसिंग यूनिट संस्था करनाल के लिए रवाना किया गया है।
यह कार्यक्रम 7 दिनों तक चलेगा जिसको लेकर उन्हें यहां से रवाना किया गया है।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच. 9415072591