!! मृतक पत्नी के जेवर गिरवी रख और कर्ज लेकर 30 हजार रुपये कर दिए थे पति ने जमा, 20 हजार थे बाकी !!
!! पति के पास नहीं थी एक छोटी कोड़ी, 20 हजार के लिए अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दिया पति को पत्नी का शव !!
छतरपुर / मिशन हॉस्पिटल में बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा की एक आदिवासी महिला की इलाज के दौरान मौत होने के बाद मिशन अस्पताल के डॉक्टर ने मानवता को शर्मसार करते हुए गरीब मजदूर आदिवासी मृतक महिला के पति से साफ कह दिया कि
पूरे पैसे जमा करो और अपनी पत्नी के शव को अस्पताल से ले जाओ, जब तक पैसे जमा नहीं करोगे तब तक तुम्हें तुम्हारी पत्नी के सब को नहीं देंगे,
मिशन हॉस्पिटल में मानवता को शर्मसार करने वाला यह पहला मामला नहीं इससे पहले भी मिशन अस्पताल में इस तरह की घटना देखने को मिली है,
बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा निवासी मुन्नीलाल आदिवासी ने बताया कि उसकी पत्नी को टीवी की बीमारी थी इलाज के लिए मिशन अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पर शनिवार की रात 9:00 बजे उसकी मृत्यु हो गई डॉक्टरों ने 32 हजार का पर्चा बनाया था
जिसमें से अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर और कर्ज लेकर 30 हजार रुपये तो जमा कर दिए लेकिन 20 हजार रुपये बाकी थे, डॉक्टरों द्वारा यह कहा गया कि जब तक बाकी के पैसे जमा नही करोगे तब तक उसकी पत्नी की बॉडी को नहीं देंगे,
पीड़ित पति ने कहा कि वह गरीब मजदूर आदिवासी है उसने डॉक्टर से कहा कि उसके पास जितना पैसा था वह दे चुका है अब उसके पास एक फूटी कौड़ी भी नहीं है ऐसे में वह पैसे कहां से दे
तभी अस्पताल प्रबंधन द्वारा बॉडी ले जाने से मना कर दिया और कह दिया कि पैसे जमा करो इसके बाद बॉडी को ले जाओ,