Rae Bareli News: बांदा-बहराइच मार्ग पर शारदा नहर के किनारे लाखों रुपए कीमत की सिरप लावारिस हालत में सड़क के किनारे बड़ी पाई गई। सिरप का जखीरा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।मामले की जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच शुरु कर दी गई है। अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में यह सिरप कौन फेंक गया है। बरामद सिरप एक्सपायर डेट की बताई जा रही है।
हाईवे पर शारदा नहर के किनारे सड़क पर भारी मात्रा में सिरप पड़ा पाए जाने से हड़कंप मच गया। मौके पर पड़ा सिरप आयरन टॉनिक बताई जा रही है। यह आयरन टॉनिक मार्च 2023 में एक्सपायर हो चुका है।
भारी मात्रा में एक्सपायर हुए इस आयरन टॉनिक को यहां पर कौन फेंक गया है इसकी जांच में स्वास्थ्य विभाग करने के अधिकारी करने में जुट गए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ अनिल कुमार जैसर ने बताया कि मामले की सूचना मिली है जांच कराई जा रही है। जिसने भी यह सिरप फेंका है जांच के बाद उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।