meerut news: 2020 में आई असुर वेब सीरीज को देखकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम 2 वर्षों से कर रहे थे घर की रेकी । यूट्यूब पर देखकर ली नंबर प्लेट चेंज करने की OLX पर उसी मॉडल की गाड़ी का नंबर देख कर किया अपनी गाड़ी का नंबर चेंज।
आपको बता दें पकड़े गए आरोपी- प्रियांशु शर्मा (25) उर्फ पौरुष पुत्र आशुतोष शर्मा प्रेम नगर रेलवे रोड का रहने वाला है और मेरठ कॉलेज से एलएलबी फाइनल ईयर का छात्र है तथा दूसरा आरोपी यश शर्मा (24) उर्फ यशु पुत्र सुरेंद्र शर्मा निवासी रोटा रोड जो फिलहाल प्रेम नगर थाना रेलवे रोड के एक मकान में किराए पर रह रहा था। थाना ब्रह्मपुरी, सर्विलेंस, SOG समेत पुलिस की 8 टीमें घटना का खुलासा करने में लगी थी। एडीजी मेरठ में ₹100000 बतौर प्रोत्साहन टीम को दिया है।