फतेहपुर। जिले में मंगलवार बीती रात पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट में भाजपा नेता व उसके परिवार की दो महिलाओं सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। घायलों की हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र के आंम्बी गांव निवासी भोला बीती रात खाना खाकर घर के बाहर सो रहे थे। तभी देर रात गांव के शिवकरन, सुरेश, राजेन्द्र आदि लोगों ने भोला पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। शोर शराबा सुनकर घर के बरामदे में सो रहे परिजनों के साथ पड़ोसी भी मौके पर दौड़कर पहुंचे।
हमलावरों ने भोला सहित बचाव में आये श्रीराम व उसके बेटे दिलसेन के साथ सीमा देवी पत्नी सुदामा व नीलम पत्नी कुलदीप को भी पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोरगुल सुन कर पड़ोसियों के आने पर भीड़ बढ़ते देख हमलावर मौके से भाग निकले। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से हालत नाजुक देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। मारपीट में घायल पांच लोगों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडित पक्ष की तहरीर पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उचित अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जायेगी।