झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पारीछा चौकी क्षेत्र मे बने हनुमान मंदिर में आज चोरों ने अपने हाथ साफ किए
हनुमान मंदिर में रखें दानपात्र को चोर उठाकर ले गए चोरी की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई चोर इतने शातिर थे
कि उन्होंने पूरा के पूरा दान पेटी ही उठा ली और वहां से लेकर भाग गए बड़ी बात यह रही कीजिए हनुमान मंदिर और इसके आसपास का इलाका हमेशा गुलजार बना रहता है
रात्रि समय में भी लोगों का आवागमन यहां से हमेशा रहता है उसके बावजूद भी मंदिर के अंदर से चोरी की यह घटना कहीं ना कहीं पुलिस और प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान लगा रही है
यह बहुत ही प्राचीन हनुमान मंदिर है हजारों की संख्या में यहां प्रतिदिन भक्त आते रहते हैं ऐसे में हनुमान मंदिर में चोरी की से भक्तों में आक्रोश व्याप्त है