meerut news: क्राइम बहसूमा क्षेत्र के एक गांव में एक शख्स ने एक नाबालिक लड़की को डरा धमका कर उसके साथ 5 माह तक रेप करता रहा। लड़की के 5 माह गर्भवती हो जाने पर इस मामले का खुलासा हुआ। लड़की के परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। लड़की के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि मामला बहसूमा थाना क्षेत्र के गांव अस्सा का है। जहां एक व्यक्ति गांव अस्सा थाना बहसूमा का रहने वाला है। उसकी लड़की जिसकी उम्र 15 वर्ष है । लड़की के पिता ने बताया कि गांव का युवक बोबीन कुमार पुत्र भोगा सिंह उसके घर आया और मेरी लड़की को यह कह कर अपने घर ले गया कि उसकी मां बुला रही है। वह उसको अपने घर छत पर ले गया जहां बोबीन की मां नहीं थी । बोबीन ने डर धमकाकर व जान से मारने की धमकी देते हुए बलात्कार किया |
Menu