Aligarh News:- टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मालव में चौरासी कोस की परिक्रमा का भारी जन सैलाब देखने को मिल रहा है। तो वहीं पर गर्मी अधिक होने के कारण ऐसी घटनाएं आए। दिन देखने को मिल रही है। जिसके कारण भक्तों में भारी रोष है। तथा एंबुलेंस। कि कोई भी व्यवस्था रास्ते में नहीं है। जिसके कारण भक्त दम तोड़ देते हैं। तथा कोई चक्कर खाकर गिर जाता है। ऐसा ही मामला आज फिर देखने को मिला है। जहां पर 53 वर्षीय है। जो कि मध्य प्रदेश के निवासी हैं। उनकी हृदय गति रुकने के कारण मौत हो गई। तो वहीं पर गरीब परिवार को गांव वालों के लोगों ने टप्पल सीएचसी भेज दिया। अलीगढ़ की थाना टप्पल पुलिस ने गरीब व अन्य समाजसेवी लोगों ने मृतक के गांव मध्य प्रदेश गाड़ी के माध्यम से भिजवाया। जिसका खर्चा सामाजिक लोगों ने उठाया।
दरअसल पूरा मामला आपको बताते चलें। कि अलीगढ़ के थाना टप्पल के गांव मालव में चौरासी कोस परिक्रमा मैं भारी भीड़ देखने को मिल रही हैं। यहां पर मध्य प्रदेश हरियाणा राजस्थान यूपी के अन्य राज्यों से भी यहां पर भक्तों परिक्रमा लगाने के लिए। काफी संख्या में है। लेकिन जिला प्रशासन की। ओर से अलीगढ़ जिले में कहीं पर भी भक्तों की सुरक्षा के लिए। एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं है। आए दिन गर्मी के कारण किसी ना किसी भक्त को परेशानी का सामना देखा पड़ता है। और मौत भी हो जाती है।
ब्रज चौरासी कोस की परिक्रमा लगा रहे। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गांव लाडल पुर निवासी सरदार सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उन्होंने पिछले बुधवार को अपने परिवार में पड़ोसियों के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा से परिक्रमा प्रारंभ की थी। परिक्रमा लगाते हुए। मंगलवार को गांव मालव वह जैदपुराके बीच पहुंचे। तभी सरदार सिंह के सीने में तेज दर्द उठा। और पसीना आने लगा। साथ मौजूद परिवार वाले चिकित्सक ढूंढ पाते तब तक। उनका निधन हो चुका था। ग्रामीणों के सहयोग से परिवार वाले टप्पल सीएससी लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की। परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। तो वही वही समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने गरीब परिवार को उनके मध्यप्रदेश तक पहुंचाने के लिए। आपस में चंदा एकत्रित कर मृतक के परिवार के पास तक शब को पहुंचाया गया।