छतरपुर/ डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अमित सांघी के निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी की कार्यवाही, कंडेक्टर हत्याकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार,
दामाद ने घर में घुसकर की थी ससुर की धारदार हथियार से हत्या, दो आरोपी फरार, पुलिस तलास में जुटी, कंडेक्टर जगदीश प्रसाद गौतम की पुत्री से वर्ष 2018 में प्रेम विवाह करने वाले सौरा रोड निवासी आरोपी की पत्नी और बच्चे को जगदीश गौतम द्वारा कहीं अन्य भेज देने का संदेह होने पर 28 जुलाई 2023 को उसके द्वारा अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर धारदार हथियार से जगदीश प्रसाद गौतम की हत्या कर दी,
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने इस मामले में दो दिन में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया,
घटना में प्रयुक्त चाकू को छुपाकर साक्ष्य मिटाने बाले एवं आरोपियों को घटना के बाद भागने में सहयोग करने बाले हरिश्याम कालोनी नौगांव रोड निवासी व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, मोटर साइकिल नंबर एमपी 16 एमडब्लू 4078 एवं घटना वक्त पहनी हुई रक्त रंजिश शर्ट जप्त की गई है। प्रकरण में 02 आरोपीगणों की गिरफ्तारी होना शेष है जिनकी तलाश की जा रही है।