गाजीपुर समाचार : पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से गौसपुर गांव के पास चल रहे पेट्रोल पंप को प्रशासन ने शुक्रवार को कुर्क कर लिया। डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई। संपत्ति की कीमत करीब 1.50 करोड़ आंकी गई है।
मुहम्मदाबाद एसडीएम सालिकराम, तहसीलदार विजय प्रताप एवं सीओ हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम भारी फोर्स मुहम्दाबाद तहसील में गौसपुर गांव के पास पहुंची।
यहां पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से संचालित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर सबसे पहले मुनादी कराई गई। इसके बाद सदर कोतवाली प्रभारी टीबी सिंह ने कुर्की का आदेश पढ़ा।
उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप के ऑफिस, कमरों एवं पेट्रोल की चार मशीनों को सीज किया गया है। संपत्ति की कीमत 1.50 करोड़ रुपये बताई गई है। गैंगस्टर में चार साल की सजा के बाद जिला जेल में बंद अफजाल अंसारी 90 दिन बाद जमानत पर गुरुवार की शाम को बाहर निकले हैं।