कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भूल गए थे कि मुझमें सिंधिया परिवार का खून है, इसीलिए कांग्रेस को धूल चटा दी : ज्योतिरादित्य सिंधिया
छतरपुर/ खजुराहो में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने तंज कसते हुए कहा एक बार डी पी मिश्रा जी ने मेरी आजी मा को चुनौती दी थी तो उन्होंने कांग्रेस को धूल चटा दी थी
शायद कांग्रेसी कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जी भूल गए कि उसी सिंधिया परिवार का खून मुझमें है और जब मेने बात की नौजवानो, महिलाओं और किसानों की तो कह दिया कि सड़क पर आ जाएं तो मैने भी कह दिया कि चलो या हम बचेंगे या कांग्रेस और कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंक दिया। कांग्रेस की जब 15 महीने की कमलनाथ की सरकार बनी थी तो भ्रष्टाचार और जेब भरने का काम किया, घोषणापत्र में किए एक भी वायदे पूरे नही किए।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस महिलाओं को 15 सौ रुपए महीने देने की बात कैसे करती है जब उनकी सरकार बनी थी तो हमारी आशा कार्यकर्ताओं के पैसे भी छीन लिए थे। मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से उठाकर विकसित राज्य बनाने में भाजपा की शिवराज सरकार का योगदान है।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हमारे देश का नाम ऊंचा किया है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा छोटे भाई और बड़े भाई की जोड़ी ने मध्यप्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया था और जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।
सिंधिया ने कहा कि बुंदेलखंड में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने अक्तूबर से खजुराहो को वाराणसी से जोड़ा जाएगा वहीं हेलीकॉप्टर शिक्षण केंद्र की सौगात भी खजुराहो को ही दी है जो देश में अपनी तरह की पहली योजना है।
इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के अलावा पार्टी की जिला स्तरीय नेता कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आम जनता मौजूद रही।
इसके पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दो उड़ान प्रशिक्षण अकादमी और होटल रमाडा में पांचवी हेली इंडिया और स्मॉल एयरक्राफ्ट समिट का शुभारंभ किया। साथ ही उड़ान 5.2, हेली सेवा मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत भी की।