faizabad news : सावन माह में कावड़ यात्रा के मद्देनजर अयोध्या धाम की ओर आने वाले वाहनों पर पाबंदी हट गई है. हाईवे पर वाहनों के आवागमन के लिए लागू रूट डायवर्जन व्यवस्था स्थगित कर दी गई है. जिसकी वजह से हाईवे पर वाहनों के आवागमन की व्यवस्था बहाल हो गई है. आवागमन बहाल होने से अयोध्या होकर हाईवे के जरिए लखनऊ, गोरखपुर, अंबेडकरनगर आजमगढ़ व अन्य जिलों को जाने के लिए राहगीरों ने राहत की सांस ली है. कावड़ यात्रा पर भीड़ के मद्देनजर शाम से अयोध्या धाम की ओर आने वाले वाहनों के लिए रोड डायवर्जन की व्यवस्था लागू कर दी गई थी. जिसकी वजह से गोरखपुर, अंबेडकरनगर, लखनऊ व अन्य जिलों को जाने वाले वाहन को अन्यत्र मार्गो से मोड़ दिया जाता था.
इसके अलावा जगह- जगह मोबाइल बैरियर लगाने से स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब कांवड़ियों की भीड़ कम होने पर सुबह से रूट डायवर्जन व्यवस्था स्थगित कर दी गई है और हाइवे व सर्विसलेन पर लगे मोबाइल बैरियर हटा लिया गया है तथा तैनात पुलिस कर्मियों को भी हटा लिया गया है. मालूम हो कि रूट डायवर्जन की वजह से रौनाही टोल प्लाजा को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा. बताया जाता है कि प्रतिदिन 35 से 40 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि अब आवागमन बहाल होने पर टोल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली है. एसपी ट्रैफिक आरके गौतम ने बताया कि अभी रूट डायवर्जन व्यवस्था स्थगित की गई है.