श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उत्तराखण्ड की हरिद्वार इकाई द्वारा हरेला पर्व धूमधाम से मानते हुए वृक्षारोपण किया।
संगठन द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर पीपल ,आवला ,जामुन कैनल तथा अशोक के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में एसपी सिटी हरिद्वार स्वत्रन्त्र कुमा सिंह और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव उत्तम सिंह रहे।
एसपी सिटी स्वत्रन्त्र कुमा सिंह ने कहा कि आज प्रकृति का दोहन मनुस्यो द्वारा जबदस्त जरीके से किया जा रहा है। जिसे बचाया जाना बहुत ही जरुरी है।
हम ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकृति के सामंजस्य बनाकर बचा सकते है। उन्होंने कहा कि हरेला एक त्यौहार है ,एक परंपरा है ,जिसकी शुरुआत हमारे बड़े बुजुर्गो ने किया।
जोकि सावन के महीने में पढ़ता है। यह पर्व और महीना प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित करने सबसे समय है।