फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खैर नगला निवासी कमलेश के मां बाप के मर जाने के बाद और कोई भाई बहन ना होने की वजह से उसकी शादी नहीं हुई थी
उसकी रोड पर 5000000 रुपए कीमत का एक खेत था और दो मकान गांव में होने की वजह से कमलेश राजपूत की 3 दिन पूर्व उनके चाचा नेअपनी पत्नी व अपने पुत्रों व पुत्र वधू के साथ मिलकर हत्या कर कर दी थी जिसका आज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कमलेश की हत्या करने वाले वांछित पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है
जिसमें मृतक कमलेश राजपूत के सगे चाचा गिरीश चंद्र राजपूत निवासी खैर नगला थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद व उसके पुत्र श्याम उर्फ सोनू एवं मोनू राजपूत व पुत्र वधू राधा राजपूत और उसकी पत्नी सुशीला राजपूत पत्नी गिरीश चंद राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है