अस्पताल के बाहर सड़क पर शव रखकर किया जमकर हंगामा।
सैनी कोतवाली इलाके में एक प्राईवेट हास्पिटल प्रभा नर्सिंग होम संचालित है जहा एक प्रेगनेंट महिला को भर्ती कराया गया था। दौरान इलाज महिला की मौत हो गई है
इससे नाराज होकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया है। ग्रामीणों ने अस्पताल के अंदर घुसकर जमकर की तोड़फोड़ भी की है और अस्पताल संचालक को ग्रामीण अपने गांव उठा ले गए है । उग्र ग्रामीणों को देख अस्पताल छोड़ अन्य सभी कर्मचारी भाग गए है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई फिर भी उनकी मौजूदगी में उपद्रवियों ने चक्का जाम और हंगामा किया है । घटनास्थल पर पहुंचे सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने मोर्चा संभाला , फिलहाल स्थिति सामान्य हो गई है। यह पूरा मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमंडलपुर गांव के सामने की है ।