Lucknow News : लिली प्रोडक्शन लखनऊ का बड़ा जाना माना प्रोडक्शन हाउस है। आर जी फिल्म्स द्वारा इंडियन ग्लैमरस फेस्टिवल अवार्ड 2023 कराया गया। जिसका पूरा कवरेज लिली प्रोडक्शन हाउस ने किया। जिसमें ब्यूटी कम्पटीशन , ब्राइडल मेक अप कम्पटीशन , मेगा फैशन रनवे सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बहुत सारे प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इंडियन ग्लैमरस फेस्टिवल अवार्ड 2023 में तिहाड़ जेल के जेलर डी एस पी दीपक शर्मा , बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता , गुड्डू त्रिपाठी पूर्व एमएलसी जैसी बड़ी हस्तियाँ मौजूद थीं।
आपको बता दें लिली प्रोडक्शन हाउस का नया ऑफिस सेक्टर एच आशियाना खुल गया है। लिली प्रोडक्शन सरकारी व गैर सरकारी डॉक्यूमेंट्री विभागों के लिए बनाता है। साथ ही फिल्म मेकिंग , इवेंट मैनजमेंट शार्ट फिल्म्स , डिजिटल मार्केटिंग ,इलेक्शन कम्पैनिंग जैसी सर्विसेस पर काम करता है।