SGPGI में अब डायबिटीज पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए अलग पीडियाट्रिक इंडोक्राइन विभाग शुरू होगा।
बच्चों के डॉक्टर से लेकर वार्ड और ओपीडी अलग होगी। इस विभाग में शुरुआत में 20 बेड पर जल्द बच्चों की भर्ती होगी। पीजीआई निदेशक डॉ. आरके धीमन ने बताया कि ओपीडी में डायबिटीज व हार्मोन से पीड़ित बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है। यहां यूपी समेत दूसरे प्रदेश के बच्चे रेफर होकर आते हैं।
पीडियाट्रिक इंडोक्राइन में डायबिटीज, थायराइड, पिट्यूटरी ग्लैंड, पीनियल, पैराथायराइड व हार्मोन से जुड़ी दूसरी बीमारियों का इलाज होगा। बच्चों के इलाज में अड़चन को देखते हुए अलग विभाग शुरू करने का फैसला लिया गया।
डॉ. धीमन ने बताया कि पीडियाट्रिक इंडोक्राइन विभाग में बच्चों के लिए 20 बेड का वार्ड तैयार है। संस्थान प्रशासन ने विभाग के संचालन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।