झांसी की कोतवाली थाना के बगल में गुडागर्दी का एक मामला सामने आया है। उधार में सामान न देने पर दबंगों ने एक दुकानदार पर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया। घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इधर, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और उसके वीडियो वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेकिन अभी तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
उन्नाव गेट अंदर मेवातीपुरा निवासी बृजेंद्र साहू पुत्र सुरेश की कोतवाली थाना के बगल में तिवारी होटल के नाम से चाय की दुकान है।
शनिवार देर रात करीब 12:30 बजे वह दुकान पर बैठा था। तभी रेसर बाइकों से कुछ युवक आए। बृजेंद्र साहू ने बताया कि युवक उधार में सामान मांगने लगे। तब मैंने मना कर दिया और कहा कि तुम्हारे पहले के पैसे उधार है, अब मैं और उधार नहीं दे सकता।
इतना कहते ही आरोपी भड़क गए और गाली गलौच कर लात-घूसों से मारपीट करने लगे। आरोपी बृजेंद्र को 10 मिनट तक पीटते रहे। इसके बाद वे अपनी रेसर बाइकों से भाग गए। मारपीट में बृजेंद्र बुरी तरह घायल हाे गया।
आरोपी उसकी दुकान में भी तोड़फोड़ कर गए।
मामले में शहर कोतवाल संजय गुप्ता का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अर्पित शर्मा, अंकित शर्मा समेत 4 लोगों पर केस दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार हैं। उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।