Kanpur News : मिनिस्टिीरियल एसोसियेशन इरिगेशन डिपार्टमेन्ट, उ०प्र०, जनपद शाखा कानपुर के द्वारा प्रान्तीय आवाहन पर लिपिक संवर्ग के स्थानान्तरण ‘पदस्थापना / प्रोन्नति व गोवर्धन सिंह प्रान्तीय महामंत्री का स्थानान्तरण अलोकतान्त्रिक तरीके से किये जाने के विरोध में आज कानपुर जनपद के समस्त खण्डो के लिपिक सर्वग के समस्त कर्मचारियों ने मिलकर लोकतान्त्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया।
सिंचाई विभाग परिसर में कर्मचारियों ने नारेबाजी की कहा कि अभी तो यह अंगड़ाई है आगे और लड़ाई प्रदर्शन करते हुए कहा कर्मचारियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है इस अत्याचार का पुरजोर विरोध करते हैं ऑनलाइन स्थानांतरण परिवार में समस्या उत्पन्न हो रही है एवं बच्चों की शिक्षा पर भी असर पड़ रहा है योगी सरकार से अपील करते हैं कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए जिसमें मुख्य रूप अमित कुमार जिलामंत्री वीरेन्द्र माथुर प्रान्तीय पदाधिकारी, विनोद सचान प्रान्तीय पदाधिकारी धीरेन्द्र चतुर्वेदी प्रान्तीय पदाधिकारी अंकित पटेल प्रान्तीय पदाधिकारी, सतेन्द्र सिन्हा, मनीष बनर्जी आदि उपस्थिति रहे।