लखनऊ में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी और लू से राहत दी है। इतना ही नहीं गर्मी से परेशान लोगों के चेहरे पर कई दिनों बाद इस बारिश से खुशी नजर आई है।
दरअसल, लखनऊ समेत यूपी के 15 से अधिक जिलों में बारिश ने मौसम को बदल दिया है। हालांकि कुछ जगहों पर उमस भरी गर्मी ने लोगों की दिक्कत भी बढ़ाई है।
मंगलवार को शुरू हुई छुटपुट बारिश बुधवार सुबह को भी जारी रही। इससे तमामान में गिरावट गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत यूपी में मानसून दस्तक दे सकता है। इसके बाद हल्की और मध्यम बारिश के आसार बताये जा रहे हैं।लखनऊ में बारिश होने से बुधवार को अधिकतम तापमान मे करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
यूपी के इन जिलो में हुई बारिश
यूपी के लखनऊ, बस्ती, झांसी, शाहजहांपुर, आगरा, इटावा, बहराइच, अयोध्या, बिजनौर, उरई, अलीगढ़, कानपुर, हमीरपुर समेत करीब 20 जिलों में छुटपुट बारिश हुई है।