गोरखपुर औद्योगिक विकास क्षेत्र गीडा के आस पास के अधिकांश गावों में मिट्टी का अवैध खनन का कार्य तेज़ी हो रहा है । कानूनी प्रतिबंध के बाद भी खनन माफिया अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। इस तरह के अवैध खनन को लेकर गीडा क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार, अवैध खनन का कार्य सहजनवां तहसील क्षेत्र के नगवा, माही,बांसपार, कुरमौल, देईपार, जैतपुर, नंदापार, तेनुआ,ककना, अमटौरा, पिपरौली, अड़ीलापार, खरैला आदि गांवों में और आस पास इन दिनों मिट्टी का अवैध खनन पर चल रहा है। लोगों के शिकायत के बाद भी तहसील प्रशासन निर्बल नज़र आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी जी के गृह जनपद में यदि इस तरह का अवैध मिट्टी खनन जारी रहा तो मुख्यमंत्री जी के ज़ीरो भ्रष्टाचार नीति पर प्रश्नचिह्न है
Menu